spot_img

CM भूपेश ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- ED के जरिए राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश फेल

HomeCHHATTISGARHCM भूपेश ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- ED के जरिए राज्य...

रायपुर। कथित कोयला घोटाले और ईडी कारवाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने भाजपा पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने कहा कि बैंगलोर पुलिस के जिस एफआईआर के आधार पर छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई कर रही थी, वो तत्कालीन भाजपा सरकार के दबाव में की गई थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैंगलोर पुलिस ने अपने एफआईआर से धारा 120बी और 384 हटा लिया है।

भैयाजी यह भी देखे: जल संसाधन विभाग में फेरबदल, देखें अधीक्षण अभियंताओं की पदस्थापना लिस्ट…

क्योंकि यह धारा वहां की तत्कालीन भाजपा सरकार (CM BHUPESH BAGHEL)  के दबाव में लगाया गया था। लेकिन कर्नाटक में सरकार बदलने और मामले की निष्पक्ष जाँच के बाद पुलिस ने उपरोक्त धाराओ को हटाने के लिए कोर्ट में आवेदन कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी एफआईआर (CM BHUPESH BAGHEL)  के आधार पर ईडी छत्तीसगढ़ में कार्रवाई कर रही थी। सीएम बघेल ने कहा कि जब वह धारा ही नहीं बची तो इससे साफ है की यहाँ ईडी की कार्रवाई गलत और राज्य सरकार को बदनाम करने की भाजपा की साजिश का हिस्सा है।