spot_img

सागौन लकड़ी की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHसागौन लकड़ी की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। वन मंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह के निर्देशन में वन विभाग (KAWARDHA NEWS) द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज वनमण्डल कवर्धा के सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के ग्राम धवला में अवैध रूप से सागौन प्रजाति के 06 नग चौखट 0.102 घ.मी. ले जाते हुए पाए जाने पर उक्त लकड़ी एवं वाहन (मोटर सायकल) जप्त किया गया।

भैयाजी यह भी देखे: CM भूपेश ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले- ED के जरिए राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश फेल

वनमंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी सहसपुर लोहारा (KAWARDHA NEWS)  के द्वारा टीम बनाकर परिक्षेत्र में 16 जून को विशेष रात्रि गश्त किया गया। गश्ती के दौरान ग्राम धवला में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 जेसी 8625 से अवैध रूप से सागौन प्रजाति के 06 नग चौखट 0.102 घ.मी. ले जाते हुए पाये जाने पर टीम के द्वारा भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17184/22, 16.06.2023 दर्ज कर आरोपी विष्णु व. समूल उम्र 38 वर्ष ग्राम बोटेसूर, तहसील स.लोहारा एवं जगेलाल पिता चौनू ग्राम भादूटोला से उक्त लकड़ी एवं वाहन जप्त कर सुपुर्द में लिया गया। रात्रि गश्त टीम में अमित कुमार धु्रव, उपवनक्षेत्रपाल, ओंकार चंद्रवंशी, वनरक्षक तथा शिवकुमार साहू, वनरक्षक की विशेष भूमिका रही।