spot_img

गिरिराज के बयान पर बरसे भूपेश, कहा-“कका का मतलब नहीं जानते वो…”

HomeCHHATTISGARHगिरिराज के बयान पर बरसे भूपेश, कहा-"कका का मतलब नहीं जानते वो..."

रायपुर। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के कका को खाका कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान बताया है। सीएम ने कहा कि सीधी सी बात है कि ये टाइटल मैंने खुद नहीं दिया, बल्कि युवाओं ने और प्रदेश की जनता ने दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : केदार कश्यप बोले, कांग्रेस की आदत में शामिल है छत्तीसगढ़ के…

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि “काका है तो भरोसा है और कका अभी जिंदा है” को हर वर्ग के लोग संबोधित करते हैं। अगर गिरिराज सिंह कका को खाका बता रहे हैं तो ये छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है। कका शब्द का अर्थ शायद गिरिराज जी नहीं जानते और इसी तरह प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखें : भाजयुमों का आरोप, CGPSC की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की परीक्षा में भी…

दरअसल, गिरिराज सिंह ने अपने बस्तर दौरे के समय ये कहा था कि, यहां के कका नहीं बल्कि खाका हैं, जो भारत के पैसे को खा गए हैं। बस्तर में धर्मांतरण को छूट दे रखे हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि, कांग्रेस छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सनातन धर्म को खत्म करने का प्रयास कर रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।