spot_img

पूर्व गृहमंत्री बृजमोहन की SSP को चिट्ठी, पुलिस के संरक्षण में चल रहा नशे का बाज़ार

HomeCHHATTISGARHपूर्व गृहमंत्री बृजमोहन की SSP को चिट्ठी, पुलिस के संरक्षण में चल...

रायपुर। सूबे के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर एसएसपी को पत्र लिखा है। बृजमोहन ने इस पत्र में कहा है कि “रायपुर शहर में चारो तरफ पुलिस के संरक्षण में एक संगठित गिरोह नशे के अवैध सामाग्रियों का खुलेआम विक्रय कर रहा है। घर पहुंच सेवा के साथ नशीले पदार्थ लोगों को प्राप्त हो रहे हैं। पुलिस की ऐसी भूमिका समाज के लिए,प्रदेश के लिए खतरनाक है।”

भैयाजी ये भी देखे : Sex Racket : होटल में चल रहा था जिस्मफ़रोशी का धंधा,…

पत्र में उन्होंने लिखा है कि वार्डो के निवासियों द्वारा पुलिस में शिकायत किये जाने पर पुलिस कार्यवाही करने के बजाय पुलिस द्वारा इन्हीं नशे के सौदागरों को जानकारी दे दी जाती है कि आपके विरूद्ध इस मोहल्ले से निम्न निम्न व्यक्तियों ने शिकायतें की है। फिर नशे के सौदागर शिकायतकर्ता से उलझकर उनका जीना हराम कर रहे हैं।

अनेक प्रकरणों में मैंने यह भी देखा है कि शिकायतकर्ताओं को थाने में बुलाकर परेशान किया जाता है। साथ ही दिखावे के लिए अपराधी के खिलाफ छोटे मोटे प्रकरण बनाकर नशे के सौदागरों के किसी छोटे गुर्गे को पकड़कर प्रकरण फाईल कर दी जाती है। आज पूरा शहर व शहर का भविष्य युवा वर्ग नशे के जद में है। शहर में हो रहे हत्या, मारपीट, लूट, चाकूबाजी जैसी घटनायें भी इन्हीं सब कारणों से घटित हो रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक, जानकी नगर, गांधी नगर, नेहरू नगर स्थित सामुदायिक भवन क्षेत्र, बूढ़ातालाब के किनारे खुलेआम उस क्षेत्र का एक कुख्यात नशे का कारोबार पुलिस के संरक्षण में ही कर रहा है।

इन इलाकों में ज़ोरो से चल रहा कारोबार

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा “पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में थाने के पीछे, ब्रम्हपुरी के पास, गांधी चौक के पास, महाराज बंध तालाब के किनारे, मठपारा, वीरभद्र नगर, पुजारी नगर, दुलारी नगर, खो खो पारा पुरानी बस्ती, खो खो तालाब के किनारे, टिकरापारा थाना क्षेत्र में संजय नगर, सरजूबांधा तालाब के किनारे, रिंग रोड के किनारे, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के अंदर, मठपुरैना, भैरव नगर, गोकुल नगर क्षेत्र, संतोषी नगर, शिव नगर, खदान क्षेत्र, दुर्गा पारा इलाके में जमकर नशेबाजी के सामान की होम डिलीवरी हो रही है।

भैयाजी ये भी देखे : विशेष : सूबे में तेंदूपत्ता संग्रहण 500 करोड़ रूपए से पार,…

वहीं राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में सतबहनिया पारा क्षेत्र, केनाल रोड के किनारे, दुर्गा पारा आर. डी. ए. मैदान, आदर्श नगर हॉटल सफायर के पीछे सहित चंगोराभाठा, भाठागांव, संतोषी नगर, कुशालपुर, अश्वनी नगर, भीम नगर, बैरन बाजार के कई बस्तियों में खुलेआम ड्रग्स, चरस, गांजा, नशीली सिरप, सफेद पुड़िया, नशीली गोलियां, शराब, गांजे का सिगरेट सहित नशे की वस्तुओं का खुलेआम विक्रय हो रहा है।