spot_img

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अंधड़ के साथ बारिश के आसार

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में अंधड़ के साथ बारिश के आसार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में भीषण गर्मी (MAUSAM) के साथ ही मौसम का मिजाज भी थोड़ा बदलने लगा है। शनिवार को दोपहर भर तपाने के बाद शाम को आंशिक रूप से बादल छाए और हवाएं भी चली। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ ही हल्की बारिश के आसार है।

भैयाजी यह भी देखे: विधानसभा चुनाव में उतरेगी कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड, संगठन लेगा अंतिम फैसला

चार विलंब यानि 20 जून मानसून रायपुर में संभावित

अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी मानसून (MAUSAM) की रफ्तार काफी धीमी है और अभी तक मानसून केरल भी नहीं पहुंचा है, ऐसे में प्रदेश में भी मानसून विलंब हो सकता है। इसके चलते रायपुर में 16 जून को आने वाला मानसून 20 जून तक प्रवेश कर सकता है।

दोपहर को बढ़ी तपिश, शाम को बदला मौसम

सुबह से ही अब गर्म हवाएं चलने लगी है,जो दोपहर को तेज धूप (MAUSAM) के साथ और बढ़ जाती है,इसके साथ ही रात में भी तपिश बढ़ गई है। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। साथ ही न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।