spot_img

अंबिकापुर में खुरहा-चपका बीमारी से जा रही पशुओं की जान, विभाग अंजान

HomeCHHATTISGARHअंबिकापुर में खुरहा-चपका बीमारी से जा रही पशुओं की जान, विभाग अंजान

भैयाथान। अंबिकापुर में स्थित ग्राम पंचायत करौंदामुड़ा सहित आसपास ग्राम (AMBIKAPUR NEWS) में मवेशियों को खुरहा चपका बीमारी अपनी चपेट में ले रहा है। इससे कई मवेशियों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करौंदामुड़ा में लगभग 15 मवेशियों की मृत्यु हो चुकी है तथा 50 बीमार हैं।

भैयाजी ये भी देखें : महिला पीआरपी ने डीएमएम पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, 15 दिन के अंदर जांच के निर्देश

ग्रामीणों द्वारा पशु चिकित्सक को सूचना भी दी गई थी। लेकिन पशु विभाग द्वारा कोई सार्थक पहल न (AMBIKAPUR NEWS)  होने के कारण खेतिहर पशु और दुधारू गाय सहित उनके छोटे बछड़ों की जान जा रही है। बैलों की मृत्यु होने के कारण किसान काफी चिंतित हैं। वहीं खेती प्रारंभ होने के ठीक पूर्व इस तरह की विकट समस्या के निदान हेतु गांव के पारंपरिक आस्था के आधार पर ग्राम पंचायत करौंदा मुड़ा में बैगा-ओझा की भी मदद ली जा रही है।

वहीं मामले की जानकारी जब जनपद सदस्य सुनील साहू को हुई तो उन्होंने दोनों (AMBIKAPUR NEWS)  ग्राम पंचायत करौंदा मुड़ा व बड़सरा का जायजा लेते हुए एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपकर खुरहा चपका बीमारी से निजात हेतु तत्काल कैंप लगाकर बीमार पशुओं का इलाज कराने की मांग की है। लेकिन अभी तक इस विषय में प्रशासन व विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई है।इस संबंध में पशु चिकित्सक दिलीप पैकरा ने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। अतिशीघ्र टीम भेजकर मवेशियों का इलाज किया जाएगा।