spot_img

महिला पीआरपी ने डीएमएम पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, 15 दिन के अंदर जांच के निर्देश

HomeCHHATTISGARHमहिला पीआरपी ने डीएमएम पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, 15 दिन के...

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर (AMBIKAPUR NEWS) में जनपद पंचायत उदयपुर में पदस्थ 4 महिला पीआरपी ने बिहान योजना के डीएमएम नीरज नामदेव पर आए दिन गाली गलौज करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

भैयाजी ये भी देखें : चलते जेल वाहन से कूद कर फरार हुए दो कैदी

उदयपुर जनपद अंतर्गत बिहान योजना के तहत पदस्थ पीआरपी फुलमनिया, राजपति, वर्षा लकड़ा एवं दिलमनी सिंह ने नीरज नामदेव जिला मिशन प्रबंधक के विरूद्ध मानसिक प्रताड़ना (AMBIKAPUR NEWS)  एवं अशोभनीय भाषाओं से गाली गलौज करने की शिकायत आयुक्त कार्यालय विकास मिशन संचालक एसआरएलएम रायपुर से की थी। शिकायत के बाद मिशन संचालक ने जिला पंचायत सरगुजा सीईओ को जांच के आदेश दिए हैं। मिशन संचालक ने जिला पंचायत सीईओ को 15 दिवस के अदंर जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ सरगुजा नूतन कंवर (AMBIKAPUR NEWS)  ने बताया कि मैंने कुछ दिनों पूर्व ही सीईओ सरगुजा का पद्भार ग्रहण किया है। ऐसी कोई शिकायत से संबंधित जांच हेतु पत्र उच्च कार्यालय से आया होगा तो जांच कराई जाएगी।