spot_img

ट्रासजेंडर समुदाय के लिए खुला पहला मदरसा

HomeINTERNATIONALट्रासजेंडर समुदाय के लिए खुला पहला मदरसा

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए पहला मदरसा (MADARSA) खोला गया है। इसे मुस्लिम बहुल देश में इस समुदाय के लिए उठाया गया अपनी तरह का अनूठा कदम माना जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे – राष्ट्रपति चुनाव: जो बाइडेन बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति, पीएम मोदी- राष्ट्रपति कोविंद सहित कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई

बांग्लादेश के न्यूज एजेंसी बीडीन्यूज 24 डॉट कॉम के अनुसार किसी भी उम्र के 100 से अधिक छात्र गैर आवासीय इस्लामिक स्कूल दावतुल कुरान थर्ड जेंडर मदरसा (MADARSA)  में पढ़ सकते हैं। यह मदरसा कामरंगिरचार में लोहार ब्रिज ढाल इलाके में स्थित है। शुक्रवार को मदरसे का उद्घाटन हुआ जिसमें 40 ट्रांसजेंडर शामिल हुए।

भैयाजी ये भी देखे – बाइडेन ने किया जीत का दावा, ट्रंप का नाम लिए बगैर कही ये बात…

MADARSA ट्रासजेंडर समुदाय के लिए

इस्लामिक शिक्षा के अलावा मदरसा अधिकारी समुदाय के लोगों के लिए अलग से तकनीकी शिक्षा विभाग भी खोलने की योजना बना रहे हैं। वेबसाइट ने अपनी खबर में मदरसे (MADARSA)  के 10 में से एक प्रशिक्षक अब्दुल अजीज हुसैनी के हवाले से कहा कि यह पूरी दुनिया के लिए यादगार दिन है क्योंकि ट्रांसजेंडर के लिए पहले ज्ञात इस्लामिक स्कूल की शुरुआत हुई है।

भैयाजी ये भी देखे-ट्रांसजेंडर्स ने किया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित, माउंट फ्रेंडशिप पिक पर किया ट्रैकिंग