spot_img

बोर्ड परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन-पुर्नगणना के लिए आवेदन करें 25 मई तक

HomeCHHATTISGARHबोर्ड परीक्षार्थी पुर्नमूल्यांकन-पुर्नगणना के लिए आवेदन करें 25 मई तक

रायपुर। बोर्ड परीक्षा में मिले नंबरों से असंतुष्ठ 10वीं और 12वीं के छात्र 25 मई तक पुनर्गणना, पूनर्मूल्यांकन और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन 25 मई तक आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अधिकारियों ने अधीनस्थों से इच्छुक अभ्यर्थियों का आवदेन लेने का निर्देश जारी कर दिया है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया, कि परीक्षार्थी उक्त प्रक्रिया के लिये निर्धारित प्रारुप मण्डल वेबसाइट www.cgbse nic.in से प्राप्त कर जिला, तहसील एवं विकासखण्ड के अग्रेषण संस्थाओ में निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकता है।

परीक्षार्थी स्वयं मंडल वेबसाइट www.cgbse nic.in से ऑनलाइन आवदेन कर सकते है। 25 मई के बाद अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जो छात्र पूरक है और पुनर्गणना, पूनर्मूल्यांकन, उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति अवलोकन हेतु आवेदन किया है। वे छात्र पूरक परीक्षा के लिये परीक्षा आवेदन फार्म भर सकते है।उन्हे पृथक से पूरक परीक्षा फार्म भरने का समय नहीं दिया जाएगा।