spot_img

JEE में कांकेर के एक ही स्कूल से 8 बच्चे हुए चयनित, शिक्षकों का हुआ सम्मान

HomeCHHATTISGARHBASTARJEE में कांकेर के एक ही स्कूल से 8 बच्चे हुए चयनित,...

कांकेर। कांकेर जिला प्रशासन की अभिनव पहल हमर लक्ष्य के अंतर्गत विद्यार्थियों को जेईई मेन्स परीक्षा (JEE exam) में सम्मिलित कराने और उनके चयन में महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भानुप्रतापपुर सदेसिंह कोमरे,

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर विकास प्राधिकरण ने सरचार्ज़ में छूट की सीमा बढ़ाई, 15…

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अंतागढ़ संजय ठाकुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कांकेर दीपक ठाकुर तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के प्राचार्य नेमसिंह गावरे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भैयाजी ये भी देखें : गरियाबंद में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर…

उल्लेखनीय है कि भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीरागांव के 08 विद्यार्थी अनिता नेताम, वर्षा पुड़ो, वंदना कोरेटी, पुरूषोत्तम करगा, मलिका राणा, प्रमोद कश्यप, शामबती और भारती मरकाम ने जेईई एडवांस (JEE exam) के लिए क्वालीफाई किया है। एक ही विद्यालय के आठ बच्चों का चयन एक बड़ी उपलब्धि है।