रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमलें को लेकर भाजपा नेताओं ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट पर लिखा “दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है,
भैयाजी ये भी देखे : Video : नक्सली हमलें के बाद का मंज़र…इधर गृहमंत्री शाह ने…
इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की…
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 26, 2023
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला में अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में 11 जवानों की शहादत को नमन करते हुए इस घटना पर गहन दु:ख व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा से बस्तर में चहुँओर आतंक का माहौल है। नक्सलियों के इस कायराना कृत्य की जितनी भर्त्सना की जाए, वह कम है। साव ने कहा कि बस्तर की धरती से नक्सलियों का समूल नाश ही हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र में कायर नक्सलियों ने छुपकर IED विस्फोट कर हमारे 10 बहादुर जवान व 1 चालक की हत्या की है।
इस कायरता पूर्ण हमले की जितनी भर्त्सना की जाए कम है।
शहीद जवानो को प्रणाम कर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं,एवं परिजनों से संवेदना प्रकट करता हूं।
ॐ शांति।💐🙏 pic.twitter.com/O4JJ7ml1CU— Arun Sao (@ArunSao3) April 26, 2023
इसके साथ ही सूबे के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी नक्सल हमले में शहीद जवानों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। चंदेल ने कहा कि “दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में हुए नक्सली हमले में 10 जवानों एवं 1 वाहन चालक के शहीद होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं शांति एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घडी में संबल प्रदान करें।”
दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में हुए नक्सली हमले शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि🙏#NaxalAttack pic.twitter.com/8W96kUc6V4
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) April 26, 2023