बिजनेस। Hyundai की हैचबैक कार i20 का नया एडिशन Hyundai New i20 लॉन्च हो गया है। इस कार की क़ीमत पर Hyundai ने दिसंबर महीने तक Special offer के तहत छूट दी है। Hyundai मोटर ने Fourth generation की इस i20 को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उतारा है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल एडिशन की कीमत 6.79 से 9.19 लाख रुपये के बीच रखी है।
वहीं ऑटोमोटिक मॉडल की कीमत 8.59 से 9.69 लाख रुपये के बीच बाजार में उतारी है। वहीं एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले new i20 मॉडल की कीमत 8.79 से 11.17 लाख रुपये है। कंपनी ने डीजल वर्जन में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन दिया है, जिसे 8.19 से 10.59 लाख रुपये के साथ लांच किया गया है।
भैयाजी ये भी पढ़े : लांचिंग से पहले रायपुराइट्स के हाथों में पहुंचा 20 रुपए का सिक्का
Hyundai New i20 कार की रेंज में मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा मोटर्स Altroz और टोयोटा Glanza आती है। Hyundai ने कहा कि यह सभी कीमतें दिसंबर तक के लिए है। दिसंबर तक आप Hyundai New i20 को इसी कीमत पर घर ला सकतें है दिसंबर महीने के बाद इसकी कीमतें बढ़ सकती है।
Presenting the all-new i20, #BornMagnetic. For those driven by confidence, the irresistible icon has arrived. Packed with premium segment leading features and a range of vibrant colors.#Allnewi20 #Hyundai
— Hyundai India (@HyundaiIndia) November 5, 2020
Hyundai New i20 के सेफ्टी फीचर्स
Hyundai New i20 में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। Hyundai New i20 में 6-एयरबैग्स, ABS, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद है। जो इस रेंज की कारों में सबसे ज़्यादा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : अमरीका के चुनाव से गुलज़ार हुआ बाज़ार, मिली 500 अंकों की बढ़त
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
Hyundai New i20 में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और हुंडई की ‘ब्लूलिंक’ कनेक्टेड कार फीचर्स भी एड किए गए है। इस कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी अटैच किया गया है। इसमें डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 7-स्पीकर के साथ बोस साउंड सिस्टम, ऐम्बिएंट लाइटिंग,सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स है।