spot_img

जोगी परिवार ने चुनावी राजनीति से दूर रहने के दिए संकेत

HomeCHHATTISGARHजोगी परिवार ने चुनावी राजनीति से दूर रहने के दिए संकेत

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी (AMIT JOGI) ने चुनावी राजनीति से दूर होने के संकेत दिए हैं। अमित ने अपनी मां डॉक्टर रेणु जोगी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला भी दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा है कि मां की सेवा करूंगा, राजनीति करने के लिए उम्र पड़ी है।

भैयाजी ये भी देखें : कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारी पूरी, 10 के बाद शुरू हो जाएगा सिस्टम

अमित जोगी (AMIT JOGI) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा है कि लोग पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव को मात्र 7 महीने बचे हैं और पार्टी कुछ नहीं कर रही हैं। राजनीति जीवन से कभी बढ़ी नहीं हो सकती। मेरे पापा स्वर्गीय अजीत जोगी को खोने के बाद मेरे लिए मेरी मां का स्वास्थ्य छत्तीसगढ़ की सत्ता से कहीं ज्यादा सर्वोपरि है और जब तक वो पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाती मैं उनके साथ साये की तरह रहूंगा। मेरा दुर्भाग्य है कि पापा के आखिरी क्षणों में मैं उनके साथ नहीं रह पाया।इस गलती को मैं मम्मी के साथ नहीं दोहरा सकता। इसीलिए मेरा प्रथम उद्देश मम्मी का स्वस्थ होना है। बाक़ी सब राजनीति करने के के लिए पूरी उम्र पड़ी है।