spot_img

कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारी पूरी, 10 के बाद शुरू हो जाएगा सिस्टम

HomeCHHATTISGARHकैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारी पूरी, 10 के बाद शुरू हो...

बिलासपुर। बिलासपुर स्मार्ट सिटी (BILASPUR NEWS) के अंतर्गत 147 करोड़ के कैमरों से ट्रैफिक कंट्रोल योजना का लोकार्पण 10 अप्रैल के बाद मुख्यमंत्री से कराने के लिए तैयारियां अंतिम चरण पर है। इसके लिए प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री से समय लेने के प्रयास चल रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रबंधन के मुताबिक आईटीएमएस प्रोजेक्ट के अतिरिक्त ई लाइब्रेरी के अतिरिक्त कक्ष, कलेक्टोरेट के पास 14 करोड़ की लागत से निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग आदि का भी एक साथ लोकार्पण कराया जाना प्रस्तावित है।

भैयाजी ये भी देखें : मोतीमाला के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी वाराणसी से हुआ गिरफ्तार

आईटीएमएस के संचालन के लिए तारबाहर में आईसीसीसी बिल्डिंग (BILASPUR NEWS) के निर्माण का कार्य अधूरा है, इसलिए निगम के पिंगले भवन स्थित बैक अप सेंटर से ट्रायल निरंतर चल रहा है। स्मार्ट सिटी के एमडी/ सीईओ कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को बैक अप सेंटर का जायजा लिया। तारबाहर बिल्डिंग के सभी कार्य 10 अप्रैल के पूर्व कराने के निर्देश दिए गए हैं। आईटीएमएस स्मार्ट सिटी का बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए तारबाहर बिल्डिंग से लोकार्पण कराने प्रबंधन की मंशा है, परंतु इसमें देरी हो रही है।

जानिए कहां-क्या सुविधा मिलेगी

6 प्रकार के कैमरे- सभी 46 चौराहों पर नार्मल सर्विलांस सीसी कैमरे (BILASPUR NEWS) के अतिरिक्त हाईएनालिटिक्स कैमरे लगाए जाएंगे, जो भीड़ वाली जगह पर बहुत देर तक पड़े सामान, बैग आदि की शिनाख्त कर लेंगे। संदिग्ध अपराधी की फोटो डालने पर यह जिस भी स्थान पर नजर आएगा, उसकी तुरंत जानकारी दे देगा। स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा रिवर व्यू रोड, गुरु नानक चौक, महाराणा प्रताप चौक में लगेगा। यानी वहां फर्राटे भरने वाले चालान के दायरे में आएंगे। सिग्नल, जेब्रा क्रास की अवहेलना करने पर नंबर प्लेट रीड करने, रांग साइड पार्किंग, ट्रैफिक रुल्स वायलेशन की शिनाख्त करने वाले कैमरे सभी जगह लगेंगे।

वेरिएबल मैसेज बोर्ड– 10 स्थानों नेहरू चौक, महामाया चौक, अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन, इंदू चौक, पुराना बस स्टैंड, गुरुनानक चौक, रिवर व्यू रोड पर लगाए जा चुके हैं। इनसे हवा में प्रदूषण सहित उपयोगी जानकारियां निरंतर प्रसारित की जाएंगी। विज्ञापन में भी इसका उपयोग किया जाएगा। स्मार्ट पोल- नेहरू चौक, रिवर व्यू रोड और 36 माल के पास लगाया गया। इसके अंतर्गत वाई फाई, स्ट्रीट लाइट सहित कई सुविधाएं होंगी।