spot_img

सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 माओवादी ढेर…आधा दर्जन घायल

HomeCHHATTISGARHBASTARसुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 माओवादी ढेर...आधा दर्जन...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जहाँ 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीँ आधा दर्जन माओवादी घायल बताए जा रहे है। मौके पर अब भी सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग कर रही है। ये पूरा मामला सुकमा जिले के कोत्तालेंड्रा के जंगल का बताया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : विधानसभा में गूंजा दवा और स्वास्थ्य उपकरण में खरीदी में भ्रष्टाचार…4…

घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि ” हमें ख़बर मिली थी कि नक्सली नेशनल हाईवे 30 में उत्पात मचाने के फिराक में है। इस सूचना की पुष्टि करने के बाद जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी एर्राबोर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह व

थाना प्रभारी कोंटा निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में दोनो थानों और डीआरजी के बल को कोत्तालेंड्रा के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान सुकमा जिले के कोत्तालेंड्रा के जंगल में मुठभेड़ हुई है। जिसमें 4 चार नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली। वहीं पांच नक्सली घायल हुए है।”

एसपी शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 11.30 बजे कोत्तालेंड्रा के जंगल में नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी की टीम के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए।

भैयाजी ये भी देखें : फैसले पर सियासत : भूपेश बोले-भाजपा खत्म कर रही राजनितिक शुचिता…रमन…

इस दौरान घटना स्थल पर सुरक्षा बलों को 4 नक्सलियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। इसके अलावा 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गए। अभी घटना स्थल की सर्चिंग जारी है।