spot_img

कारोबारी से 76 हजार की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

HomeCHHATTISGARHकारोबारी से 76 हजार की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच

अंबिकापुर। जिले के मनेंद्रगढ़ रोड (AMBIKAPUR NEWS) स्थित एक व्यवसायी से ऑनलाइन 76 हजार 566 रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने बताया कि मनेंद्रगढ़ रोड निवासी अनिल बसंल का पानी टंकी, पाइप और इससे संबंधित अन्य सामान का कारोबार है। उनके मोबाइल पर एक नंबर से दो दिन पहले सैनिक स्कूल में पानी टंकी और कुछ पाइप की सप्लाई के लिए ऑर्डर के नाम पर फोन आया।

भैयाजी यह भी देखे: महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता बहुत महत्वपूर्ण : सीएम बघेल

इसके बाद फोन करने वाले ने पेमेंट ऑनलाइन क्यूआर कोड (AMBIKAPUR NEWS)  से करने की बात की। उसने वाट्सएप पर अपना पहले फोन पे नंबर भेजा, फिर क्यूआर कोड भेजा। फिर ट्राॅयल के नाम पर एक रुपए का दोनों तरफ से ट्रांजेक्शन हुआ। इसके बाद कंफर्मेशन के नाम पर ऑर्डर देने वाले ने व्यापारी से कई बार में 76 हजार 566 रुपए जमा करा लिए। उसने पैसे वापस कराने के लिए भी क्यूआर कोड भेज था। इसके बाद व्यवसायी को ठगे जाने का पता चला। कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।