spot_img

गीदम को मिला राजस्व अनुभाग का दर्जा, फागुन मड़ाई में सीएम भूपेश का ऐलान

HomeCHHATTISGARHBASTARगीदम को मिला राजस्व अनुभाग का दर्जा, फागुन मड़ाई में सीएम भूपेश...

दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज फागुन मंडई के समापन कार्यक्रम में शामिल होने दंतेवाड़ा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा में कई महत्वपुर्ण घोषणाएं भी की है। सीएम बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “गीदम में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नामकरण मां दंतेश्वरी के नाम पर किए जाने का ऐलान किया।

भैयाजी ये भी देखें : शराबबंदी का अध्ययन करने रवाना हुई टीम, बिहार और मिज़ोरम का…

इसके साथ ही उन्होंने शंकनी डंकनी नदी में रिवर फ्रंट का निर्माण करने की भी घोषणा की। इसके आलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गीदम को बड़ी सौगात देते हुए गीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने की घोषणा की है। फागुन मड़ाई में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दंतेवाड़ा प्रवास की शुरुआत माँ दंतेश्वरी का दर्शन और पूजा अर्चना कर की।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर में जमकर बरसा रंग…शहरी इलाकों से कॉलोनियों तक चली होली…

इस दौरान सीएम बघेल ने प्रदेश की सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर के सेवादारों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज और विधायक देवती महेन्द्र कर्मा भी उपस्थित थे।