spot_img

Budget 2023: संसद में आज जोरदार हंगामे के आसार, अडानी मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

HomeNATIONALBudget 2023: संसद में आज जोरदार हंगामे के आसार, अडानी मुद्दे पर...

दिल्ली। संसद के बजट सत्र (BUDGET) का आज तीसरा दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी यानी बुधवार को आम बजट 2023-24 पेश किया। केंद्र सरकार आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी। वहीं, संसद के दोनों सदनों में आज हंगामा हो सकता है। वहीं, विपक्षी दल सरकार पर हमले की तैयारी में हैं। विपक्ष अडानी समूह के मुद्दे पर संसद में जोरदार हंगामा कर सकता है। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, बीबीसी डॉक्युमेंट्री विवाद पर भी सदन में सरकार को घेरने की कोशिश होगी।

भैयाजी ये भी देखें : कार पर सीमेंट मिक्सर ट्रक गिरने से दर्दनाक हादसा, मौके पर ही मां-बेटी की हुई मौत

संसद में गूंजेगा अडानी मुद्दा

विपक्षी दल सदन में सरकार (BUDGET)  को अडानी के मुद्दे पर घेरेंगे। सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद के दोनों सदनों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी स्टॉक क्रैश का मुद्दा उठाएंगी।

पीएम मोदी ने की बैठक

संसद में सरकार की रणनीति (BUDGET)  पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल शामिल हुए।