spot_img

BREAKING: सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023, 93 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उपस्थित

HomeCHHATTISGARHBREAKING: सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2023, 93 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उपस्थित

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (RAIPUR NEWS) द्वारा एसआई और अन्य के 971 पदों में भर्ती परीक्षा आयोजित है। परीक्षा केंद्रों में प्रतियोगियों की भीड़ जुटने लगी है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक परीक्षा होगी। रविवार को प्रदेश भर के केन्द्रो में 93 प्रतिशत से ज्यादा छात्र उपस्थित रहे।

भैयाजी ये भी देखें : एनईपी: अब चार साल का होगा स्नातक, हिंदी माध्यम में होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

176 केंद्र बने प्रदेश में

व्यापम से मिले जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में परीक्षा (RAIPUR NEWS)  के मद्देनजर 176 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र रायपुर के अलावा अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में बनाया गया था। अंबिकापुर में 496 छात्र, बिलासुपर में 1203 छात्र, दुर्ग में 1302, जगदलपुर में 393 छात्र और रायपुर में 1008 छात्र अनुप​िस्थत रहे।

ये सामान रहा प्रतिबं​धित

परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट (RAIPUR NEWS)  पर प्रतिबंध है। नोटबुक, रबर, पेनड्राइव आदि पर भी प्रतिबंध है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर या कैमरा ले जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने चेतावनी भी दी जा रही है।