spot_img

परीक्षा में कुंजी-फर्रे लेकर बैठे भावी इंजीनियर्स, मोबाइल भी जब्त

HomeCHHATTISGARHपरीक्षा में कुंजी-फर्रे लेकर बैठे भावी इंजीनियर्स, मोबाइल भी जब्त

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) में इंजीनियरिंग और फार्मेसी की सातवें सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। रीडिंग-राइटिंग हैबीट भूल चुके टेक्नोक्रेट्स परीक्षा के पहले दिन ही कुंजी, फर्रे और मोबाइल से नकल करते हुए रंगेहाथ पकड़ाए। CSVTU की फ्लाइड स्कॉड टीम ने नकल प्रकरण बनाया, जिसके बाद अब ये परीक्षार्थी मुसीबत में पड़ जाएंगे। विवि का अनफेयर मींस विभाग (यूएफएम सेल) परीक्षा पर प्रतिबंध जैसी कड़ी कार्रवाई करेगा।

भैयाजी यह भी देखे: राष्ट्रीय बागवानी मिशन में धोखाधड़ी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत नौ पर केस दर्ज

सीएसवीटीयू की परीक्षा में छह हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए सीएसवीटीयू (CSVTU)  ने प्रदेशभर में 34 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि सभी केंद्रों में नकल प्रकरण रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है। सुक्ष्म जांच की जा रही है। कोरोना काल के बाद यह विवि की पहली ऑफलाइन परीक्षा है, जिसके लिए उनको पढ़ाई करने पर्याप्त समय मिला, लेकिन बावजूद इसके इंजीनियर और फार्मेसी कोर्स के प्रोफेशनल विद्यार्थियों के भी नकल प्रकरण बन रहे हैं। पहले दिन ही चार प्रकरण सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन भी हैरान परेशान है। मामले में कुलसचिव, सीएसवीटीयू डॉ. केके वर्मा का कहना है, कि विवि की परीक्षाएं कोरोना काल के बाद ऑफलाइन हो रही है। पहले दिन 4 नकल प्रकरण बनाए गए हैं, जिसमें परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल, फर्रे और कुंजियां जब्त की गई।