spot_img

आयकर छापा : 18 ठिकानों में पूरी हुई कार्यवाही, 75 करोड़ का हेरफेर

HomeCHHATTISGARHआयकर छापा : 18 ठिकानों में पूरी हुई कार्यवाही, 75 करोड़ का...

रायपुर। बीते दिनों आयकर विभाग की रायपुर और भिलाई में हुई छापेमारी की कार्यवाही में 75 करोड़ रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। विभाग को इन कारोबारी समूहों से कच्चे लेनदेन, टैक्स चोरी और कैश लोन से जुड़े भी दस्तावेज़ मिले है।

भैयाजी ये भी देखें : छत्तीसगढ़ में आप नेता के घर की कट गई बिजली, कहा-नहीं…

वही आयकर विभाग ने इन कारोबारियों की प्रॉपर्टी और छापेमारी के दौरान मिली ज्वेलरी का भी मूल्यांकन किया है। हालांकि कुछ एक ठिकानों पर कार्यवाही फिलहाल जारी है।

आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग को इन कारोबारियों के समूहों से कच्चे लेनदेन के साथ ही कैश लोन देने का भी मामला सामने आया है। विभाग ने सूबे के रायपुर और भिलाई की 18 ठिकानों में अपनी जांच पूरी कर ली है। वहीं शेष 3 ठिकानों पर कुछ कार्यवाही के साथ आज जांच पूरी कर ली जाएगी।

भैयाजी ये भी देखें : बड़ी ख़बर : प्रदेश के 25 जिलों के 37 गौठानों में…

ग़ौरतलब है कि आयकर विभाग ने शुक्रवार की सुबह सिंघानिया बिल्डकॉन, स्वस्तिक ग्रुप, श्री स्वस्तिक ग्रुप, होटल लैंडमार्क के साथ ही भिलाई के फाइनेंस और सप्लायर के घर में जांच-पड़ताल शुरू की थी। जिसमें अलग-अलग ठिकानों पर बड़ी मात्रा में नकदी, ज्वेलरी और जमीन के कागजात मिले थे। इसके साथ ही साथ कई अहम दस्तावेज भी आयकर विभाग में जप्त किए है।