spot_img

काश फाउंडेशन और लायंस क्लब ने स्कूली बच्चो के लिए हेल्थ कैम्प और रक्तदान शिविर

HomeCHHATTISGARHकाश फाउंडेशन और लायंस क्लब ने स्कूली बच्चो के लिए हेल्थ कैम्प...

 

रायपुर। राजधानी की “कोई अपना सा हो” काश फाउंडेशन एवं लायंस क्लब प्रेरणा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, थेलेसीमिया परीक्षण एवं रक्त दान शिविर का 3 दिवसीय कैम्प का आयोजन खालसा पब्लिक स्कूल में किया गया है। जिसमें 1000 से ज्यादा बच्चों का नेत्र परीक्षण, दांतों का परीक्षण किया जाना है। पहले दिन 250 बच्चों का परीक्षण किया गया। 4 जनवरी से 5 जनवरी को सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर के लिए आयोजकों ने शहर वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर रक्त दान करें। इस शिविर में जो भी रक्त दान किया जा रहा है, वह थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को दिया जाएगा। काश फाउंडेशन संस्था के संस्थापक काजल सचदेव, अध्यक्ष सुरेश सचदेव ,संदीप कुकरेजा, श्रीचंद लखवानी, लायंस क्लब अध्यक्ष रिपुदमन पुसरी, सचिव दिलसरीन कौर, कोषाध्यक्ष सतिंदर सलूजा एवं तमाम मेंबर इस कैम्प में अपनी सेवाएं दे रहे है। आयोजकों ने कहा कि इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग आए और रक्तदान करे, जिससे थेलेसीमिया बच्चे जिन को रक्त नहीं बनता उनको 15 दिन का जीवन दे सके। रक्त दान सिर्फ इन बच्चों के लिए ही नहीं अपने लिए भी करे क्योंकि रक्तदान करने से हृदय रोग हार्ट अटैक का खतरा 70% तक कम हो जाता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।