spot_img

गरीबों के चावल वितरण पर 5 हजार करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप, सदन में जबरदस्त हंगामा, बीजेपी के 14 सदस्य स्वमेव निलंबित

HomeCHHATTISGARHगरीबों के चावल वितरण पर 5 हजार करोड़ रूपए के घोटाले का...

रायपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में चावल वितरण में घोटाले (RAIPUR NEWS) पर सदन में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चावल वितरण में 5127 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। विपक्ष के विधायक सवाल पूछते रहे तो खाद्य मंत्री ने अंग्रेजी में जवाब पढ़ना शुरू किया।

भैयाजी यह भी देखे: छत्तीसगढ़ में जल्द आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन आज

इस पर स्पीकर डॉ. चरणदास महंत (RAIPUR NEWS) को कहना पड़ा कि वे सरल भाषा में जवाब दें। स्पीकर बार-बार आसंदी पर खड़े होकर निर्देश देते रहे। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा। विपक्ष के सदस्यों का आरोप था कि मंत्री गोलमोल जवाब दे रहे हैं। घोटाले का मामला है। इसमें जांच होनी चाहिए। हालांकि सत्ता पक्ष के जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं हुए और नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए। प्रश्नकाल के दौरान पूरे समय भाजपा के सभी सदस्य नारे लगाते रहे। शोर शराबे के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।