spot_img

Mp election : चुनावी सभा में शिवराज के तीखे बोल, कमलनाथ पर साधा निशाना

HomeSTATEMADHYAPRADESHMp election : चुनावी सभा में शिवराज के तीखे बोल, कमलनाथ पर...

शिवपुरी /मध्यप्रदेश उपचुनाव में सभी पार्टी एक दूसरे की बखियां उखाड़ने में लगी है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj) ने कांग्रेस को लेकर ऐसी बात बोल दी जिसे सुनकर प्रदेश की जनता की चिंता बढ़ गई है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान CM शिवराज (cm shivraj) सिंह चौहान ने कहा है कि अगर कमलनाथ आ गए तो 1 हज़ार रुपया बंद हो जाएगा, कन्यादान बंद, तीर्थयात्रा बंद, बच्चों के लैपटॉप बंद और फसल बीमा योजना मिलना भी बंद हो जाएगा। केवल कमलनाथ चालू रहेंगे बाकी सब बंद हो जाएगा। तो क्या आपको ऐसी बंदवादी सरकार चाहिए?

भैयाजी ये भी देखे –विष्णुदेव साय बोले, बारदाने को लेकर झूठ बोल रही भूपेश सरकार

इस दौरान शिवराज (cm shivraj)सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने पहले भी विकास के कामों में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, अब तो श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भी साथ हैं। हम एक और एक दो नहीं, बल्कि एक और एक मिलकर ग्यारह हैं। अब विकास और तीव्र गति से होगा।

बता दे कि शिवराज (cm shivraj)सिंह चौहान आज मध्यप्रदेश के बैराड, विधानसभा पोहरी, ज़िला शिवपुरी की जनसभा में जनता के बीच थे।

भैयाजी ये भी देखे-मरवाही चुनाव : अमित जोगी ने दिया भाजपा को समर्थन, कहा-जनता…