spot_img

चलती बाइक पर आलिंगन करना युगल को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

HomeNATIONALचलती बाइक पर आलिंगन करना युगल को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने...

दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चलती बाइक (AREST) पर एक युगल को आलिंगन करना भारी पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह वीडियो विशाखापत्तनम के स्टील प्लांट रोड (AREST) का बताया जा रहा है। इसे एक कार के अंदर बैठे किसी और व्यक्ति ने बनाया था। वीडियो में बाइक के टैंक पर बैठी युवती बाइक चला रहे युवक का आलिंगन करती नजर आ रही है। गिरफ्तार युवती की पहचान के. शैलजा (19) और युवक की पहचान अजय कुमार (22) के रूप में हुई।

भैयाजी यह भी देखे: पंचतत्व में विलीन हुई मां हीराबा, प्रधानमंत्री मोदी ने दी मुखागिनी

युगल का वीडियो वायरल होने और यह विशाखापत्तनम पुलिस (AREST)  के संज्ञान में लाए जाने के तुरंत बाद उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 336, 279, 132 और 129 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आयुक्त सीएच श्रीकांत ने बताया कि युवक-युवती के अभिभावकों को भी बुलाया गया और उन्हें समझाइश दी गई।