नारायणपुर। जिले के धौड़ाई ग्राम में विशेष धर्म के 30 लोगों ने सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों (NARAYANPUR NEWS) की समझाइश के बाद मूल धर्म में वापसी कर ली है। इसमे विशेष धर्म के लखमू राम सलाम ,बिसराम कोर्राम,अन्तू कोर्राम, मानकू कोर्राम, बिसरू कोर्राम, बिसल कोर्राम सहित 30 लोगों ने अपना मूल धर्म अपना लिया है।
भैयाजी यह भी देखे: 25 वर्षों बाद 54 किसानों को मिले भू-अर्जन मुआवजे के 7 करोड़
धर्मान्तरित परिवारों का कहना है कि वो दूसरे के बहकावे (NARAYANPUR NEWS) में आकर आदिवासी संस्कृति , रिती -रिवाज को छोड़कर अपना धर्म परिवर्तन कर लिए थे । हमें अपने गांव में रहना है और यहां की रिती रिवाजों के अनुसार चलना है। गांव वालों के साथ मिलकर रहना है ।हम सभी बिना किसी के दबाव के अपने मूल धर्म में वापसी कर रहे हैं।
भैयाजी यह भी देखे: दो हत्याओं के आरोपी युवक की घर में मिली खून से सनी लाश
सभी परिवारों के सदस्यों का गोंडवाना समाज भवन (NARAYANPUR NEWS) में निति नियम कर तिलक लगाकर मूल धर्म में वापसी की गई।इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों का कहना है कि क्षेत्र के जो भी धर्मान्तरित परिवार है वो अपने मूल धर्म में वापसी कर लें । विशेष धर्म के लोग हमारे भोले भाले आदिवासी भाईयों को प्रलोभन व बहकाकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं । इससे दूसरे के बहकावे में आकर अपना मूल धर्म परिवर्तन ना करें।