spot_img

25 वर्षों बाद 54 किसानों को मिले भू-अर्जन मुआवजे के 7 करोड़

HomeCHHATTISGARH25 वर्षों बाद 54 किसानों को मिले भू-अर्जन मुआवजे के 7 करोड़

रायपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 54 किसानों (RAIPUR NEWS) को 25 वर्षों बाद भू-अर्जन मुआवजा की 6 करोड़ 97 लाख 49 रुपए की राशि मिली। दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों ने इस बारे में शिकायत की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच के लिए कहा था। जांच में मामला सही पाए जाने पर मुआवजा प्रकरण तैयार किया गया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए इस राशि का भुगतान किया।

भैयाजी यह भी देखे: आरक्षण विवाद: 3 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस

सीएम ने कहा, विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं में अपनी (RAIPUR NEWS)  जमीन देने वाले किसान भू-अर्जन मुआवजा राशि मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। यह खुशी की बात है कि भेंट-मुलाकात में यह प्रकरण सामने आने के बाद आज 6 माह बाद किसानों को मुआवजा राशि वितरित की गई। बता दें कन्हार अंतरराज्यीय योजना सोनभद्र, उत्तरप्रदेश का मुआवजा प्रकरण वर्ष 1996-97 से लंबित था। टाटीआथर जलाशय योजना, चेरा व्यपवर्तन योजना व कुर्लूडीह जलाशय योजना की भूअर्जन की राशि का मामला वर्ष 2011-12 का है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने चिटफंड कम्पनी (RAIPUR NEWS)  से वसूली गई राशि और राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत कुल 2148 हितग्राहियों को 14 करोड़ 35 लाख 47 हजार रुपए की राशि वितरित की। इस राशि में से चिटफंड कंपनियों से ठगी का शिकार हुए 146 नागरिकों को चिटफंड कंपनियों से वसूली गई 11 लाख 49 हजार रुपए और राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 अंतर्गत 1948 हितग्राहियों को 7 करोड़ 26 लाख 49 हजार रुपए की राशि शामिल है।