spot_img

शिक्षक ने छात्र को पीटने के बाद छत से फेंका, मौत

HomeNATIONALशिक्षक ने छात्र को पीटने के बाद छत से फेंका, मौत

बेंगलूरु। कर्नाटक के गडग जिले के एक स्कूल (FIR) में शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्र की पिटाई के बाद उसे पहली मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया। इससे छात्र की मौत हो गई। आरोपी शिक्षक फरार है।

भैयाजी यह भी देखे: कोरोना काल का स्कूली शिक्षा पर प्रतिकूल असर, पढ़ना-लिखना भूल गए कई विद्यार्थी

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवप्रकाश देवराजू ने बताया कि हगली गांव के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में संविदा पर नियुक्त शिक्षक मुथप्पा ने चौथी कक्षा के छात्र भरत की पहले फावड़े (FIR) से पिटाई की। इससे भरत गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद भी मुथप्पा का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसे स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी शिक्षक (FIR) ने भरत की मां की भी पिटाई की थी। वह भी इसी स्कूल में शिक्षिका है। फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस मामले के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है। पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में जुटी है।