spot_img

ऋतुराज धमतरी और अजीत नारायणपुर जिले के कलेक्टर

HomeCHHATTISGARHऋतुराज धमतरी और अजीत नारायणपुर जिले के कलेक्टर

रायपुर। राज्य सरकार ने आईएएस, आईएफएस और राज्य प्रशासनिक सेवा (RAIPUR NEWS) के अफसरों का तबादला किया है। इसमें 15 आईएएस और 4 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। इसमें सरकार ने धमतरी और नारायणपुर जिले के कलेक्टरों को बदला है। धमतरी कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को मंडी बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। उनके स्थान पर नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को धमतरी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। नारायणपुर के नए कलेक्टर अजीत वसंत होंगे। वर्तमान में वे आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली में पदस्थ थे।

भैयाजी यह भी देखे: 11 दिनों में कुत्ते के पांच बच्चाें काे जिंदा जलाकर मारा गया

टोपेश्वर वर्मा को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक टोपेश्वर वर्मा से जल जीवन मिशन का प्रभार लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। जनक प्रसाद पाठक (RAIPUR NEWS)  को वन विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। रितेश कुमार अग्रवाल को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभिजीत सिंह के पास अब केवल संयुक्त सचिव गृह विभाग का प्रभार रहेगा। दिव्या उमेश मिश्रा को उद्योग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। रणबीर शर्मा ने सहकारी दुग्ध महासंघ का प्रभार वापस लिया गया है। डी. राहुल वेंकट अब आवास एवं पर्याव्रण विभाग के उपसचिव होंगे। कोरिया के अपर कलेक्टर भगवान सिंह उइके को अंतागढ़ में पदस्थ किया गया है।

चंद्रकांत वर्मा मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के एमडी

कांकेर के अपर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। सक्ती की अनुविभागीय अधिकारी रेना जमीन को बलरामपुर जिला पंचायत (RAIPUR NEWS)  का सीईओ बनाया गया है। यहां की सीईओ रीता यादव को कोरिया का अपर कलेक्टर बनाया गया है। रेखा शुक्ला को हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनसे प्रबंध संचालक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रभार वापस लिया गया है। पीएम ग्राम सड़क योजना के सीईओ आईएफएस आलोक कटियार को जल जीवन मिशन का मिशन संचालक बना गया है। उने पास सीईओ क्रेडा का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। आईएफएस प्रेम कुमार को पीएम ग्राम सडक़ योजना का सीईओ बनाया गया है। अरुण प्रसाद पी. से हाथकरघा विकास का प्रभार लेकर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। आईएफएस शालिनी रैना वन विभाग की सचिव होंगी।