spot_img

कोरोना अपडेट : भारत में रिकवरी दर बढ़कर 91% तक पहुँची, 48 हज़ार नए मरीज़ मिले

HomeNATIONALकोरोना अपडेट : भारत में रिकवरी दर बढ़कर 91% तक पहुँची, 48...
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रिमत मरीज़ों की रिकवरी दर में भारत लगातार मज़बूती के साथ आगे बढ़ रहा है, शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर बढ़कर 91 फीसदी पहुँच गई है। देशभर में अब तक कुल 73,73,375 लोगों ने कोरोना से ज़ंग जीत कर घर वापसी की है।जबकि देशभर कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मौतों का आंकड़ा 1.50 प्रतिशत रहा है।
आज भारत में बीते 24 घण्टे में 48,648 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 80,88,851 लोग पॉजिटिव हो चुके है। वहीं
देश में COVID-19 की वज़ह से बीते 24 घण्टे में  563 मौतों के साथ आंकड़ा 1,21,090 पर पहुंच गया है।