स्पोर्ट्स। IPL 2020 में आज किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होना है। आज का मैच शेख जाएद स्टेडियम में होगा। ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस में शामिल है और आज के इस मैच में दोनो टीमों को जीत बेहद जरुरी है।
भैयाजी ये भी पढ़े : Watch Video : DSP ने किया प्रधान आरक्षक का स्वागत
पॉइंट टेबल पर अगर नज़र डाली जाए तो, पंजाब ने IPL 2020 के टूर्नामेंट में अब तक 12 मैच खेले है। जिसमें छह मैचों में जीत और छह मैचों में हार मिली है। इसके साथ ही पंजाब 12 अंक के स्कोर के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर बनी हुई है।
#KXIP will be looking to extend their winning run as they take on #RR in Match 50 of #Dream11IPL at Abu Dhabi.
Preview by @ameyatilak https://t.co/ECUpQ8fYyh #KXIPvRR pic.twitter.com/NPUGdhxyOR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी IPL 2020 में 12 मैच खेलकर, पांच में जीत और सात में हार का सामना किया है। राजस्थान 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। इस तरह इन दोनों टीमों की प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बरकरार हैं।
गेल की वापसी से सुधरा खेल
टीम पंजाब ने पिछले पांच मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। क्रिस गेल की वापसी के बाद से टीम ने शानदार पांच जीत हासिल की है और खुद को प्लेऑफ़ की रेस में बनाए रखा है।
भैयाजी ये भी पढ़े : ड्रग्स मामलें में रायपुर पुलिस का बड़ा खुलासा…
अगर वो अपने बाकी के बचे दोनों मैच जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में जा सकती है। वहीं राजस्थान के लिए यह थोड़ा मुश्किल होगा। उसे दोनों मैच जीतने के अलावा पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हार के भरोसे भी कुछ हद तक निर्भर रहना होगा।
टीम (संभावित)
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स।