spot_img

JCCJ के विधायक देवव्रत थाम सकते है कांग्रेस का हाथ!

HomeCHHATTISGARHJCCJ के विधायक देवव्रत थाम सकते है कांग्रेस का हाथ!

रायपुर। मरवाही उपचुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लगातार झटके मिल रहे है। जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह (MLA DEVRATH SINGH) ने पार्टी के सुप्रीमो अमित जोगी को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा, कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते है।

विधायक देवव्रत सिंह (MLA DEVRATH SINGH)  के इस बयान पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा, कि जिसे कांग्रेस में शामिल होना है वो हो, लेकिन मैं उस पार्टी को ज्वाइंन नहीं करूंगा, जिन्होंने जीतेजी मेरे पिता का अपमान किया और मरने के बाद भी अपमान कर रहे है। अमित जोगी ने कहा कि वे देवव्रत (MLA DEVRATH SINGH) को जोगी की आत्मकथा पढऩे की सलाह देंगे, ताकि उनकी गलतफहमी दूर हो सके। आपको बता दे कि जेसीसीजे विधायक देवव्रत का उस समय कांग्रेस ज्वाइंन करने के संकेत दिए है, जब जयङ्क्षसह अग्रवाल ने जेसीसीजी के विधायक संपर्क में होने की बात कही थी।