spot_img

दिवाली के बाद कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब

HomeNATIONALदिवाली के बाद कई शहरों में वायु गुणवत्ता खराब

दिल्ली। साइक्लोन सितरंग का असर दिख रहा है। बांग्लादेश से लेकर भारत के कई इलाकों में जोरदार (MAUSAM NEWS) बारिश हो रही है। पूर्वानुमान है कि झारखंड में 26 और 27 तक राज्य में फिर से बारिश हो सकती है। इधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता  ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गयी।

भैयाजी यह भी देखे: मल्लिकार्जुन खरगे आज संभालेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार

दिल्ली की हवा में सुधार, लेकिन अब भी ‘खराब’ श्रेणी में

अनुकूल हवा चलने के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह सुधार देखा गया, लेकिन यह ‘खराब श्रेणी’ में ही दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम चार बजे 303 से सुधरकर (MAUSAM NEWS)  बुधवार सुबह छह बजे 262 दर्ज किया गया।

दिवाली के दिन शाम चार बजे यह 312 था। पड़ोसी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों गाजियाबाद (262), नोएडा (246), ग्रेटर नोएडा (196), गुरुग्राम (242) और फरीदाबाद (243) में हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम” से ‘‘खराब” श्रेणी में दर्ज की गई।

ओडिशा और झारखंड में बारिश की संभावना

ओडिशा और झारखंड में भी साइक्लोन सितरंग का असर (MAUSAM NEWS)  देखने को मिल सकता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वानुमान है कि झारखंड में 26 और 27 तक राज्य में फिर से बारिश हो सकती है। इधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गयी।