spot_img

सेतु से टकराई नाव, 20 सवार में 11 अब भी लापता, तलाश में जुटी प्रशासन की टीम

HomeNATIONALसेतु से टकराई नाव, 20 सवार में 11 अब भी लापता, तलाश...

पटना। राजधानी पटना (PATNA NEWS) से अभी एक बड़ी खबर आ रही है। पटना के गंगा नदी में एक नाव डूब गई। सूत्रों के अनुसार 20 लोग नाव पर सवार थे। 9 लोगों की जान बचा ली गई है। वहीं, अब भी 11 लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

भैयाजी यह भी देखे: रेलवे स्टेशन में आज होगा रोजगार मेला का आयोजन, नवनियुक्त 600 रेल कर्मियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

लापता लोगों की खोज में प्रशासन की टीम जुटी

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोर की मदद ली जा रही है। वहीं, आपको बता दें (PATNA NEWS)  कि कुछ दिन पहले छठ घाटों की तैयारी का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार निकले थे। इस दौरान सीएम का स्टीमर भी जेपी सेतु से टकरा गया था। इस घटना में सीएम को चोट भी आई थी। हालांकि प्रशासन के तरफ से कहा गया कि स्टीमर खराब हो गई थी। सीएम को चोट नहीं आई थी।