spot_img

IAS विश्नोई को 2 बजे के बाद कोर्ट में पेश करेगी ईडी!

HomeCHHATTISGARHIAS विश्नोई को 2 बजे के बाद कोर्ट में पेश करेगी ईडी!

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के बाद गिरफ्त में आए आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की 8 दिन की रिमांड आज खत्म हो गई।

शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दे कि ईडी (ED) की कार्रवाई के बाद आईएएस विश्नोई के घर से 47 लाख रुपए कैश और दो करोड़ रुपए से अधिक के गहने बरामद हुए थे। बीते 8 दिनों में वकील की मौजूदगी में ईडी के अ​धिकारियों ने उनसे अलग-अलग पूछताछ की है।

भैयाजी ये भी देखें : विधायक ने जारी किया वीडियो,पदस्थापना आदेश हो गया है निरस्त

आईएएस अग्रवाल को चिप्स की जिम्मेदारी

ईडी (ED)की कार्रवाई के बाद आईएएस विश्नोई को छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (चिप्स) और मार्कफेड से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल को पदस्थ किया गया है। उन्हें छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक के साथ चिप्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी को मार्कफेड के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। सोनी भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी है। राज्य सरकार के निर्देश पर गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ड़ॉ कमलप्रीत सिंह द्वारा इसका आदेश जारी किया गया है।