जांजगीर। एक माह पहले से ही पटाखा व्यवसायी पटाखा खपाने (JANJGIR NEWS) का काम शुरू कर देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि क्योंकि दिवाली के समय में पुलिस बेहद सक्रिय हो जाती है।
इस दौरान पटाखे की अफरा-तफरी करना व्यवसायियों को मुश्किल हो जाता है। यही वजह है व्यवसायी पहले से ही पटाख डंप करना शुरू कर देते हैं। इस दौरान उन्हें पुलिस का खौफ नहीं रहता और वे आराम से पटाखा खपाने में कामयाब हो जाते हैं। अवैध पटाखा पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर लगाना शुरू कर दिया है।शहर में पटाखा व्यवसायियों की होड़ मचने वाली है। दिवाली के आते ही पटाखा व्यवसायी थोक मात्रा में पटाखे का भंडारण करना शुरू कर रहे हैं।
भैयाजी यह भी देखे: महादेव ऐप : 1100 बैंक खातों से 3 माह में 21 करोड़ का ट्रांजेक्शन
बताया जा रहा है कि शहर में ही जगह -जगह बारूद (JANJGIR NEWS) का ढेर है। ऐसे ठिकानों में पुलिस इसलिए नहीं पहुंच पा रही है क्यों कि पुलिस को कोई पुख्ता सबूत के साथ मुखबिरी नहीं की करती। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ऐसे ठिकाने में छापामार कार्रवाई करती है। 3 वर्ष पहले कोतवाली पुलिस ने नैला के पवन इलेक्ट्रिकल से लाखों के पटाखे का जखीरा जब्त किया था। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीम ने भी चांपा में जानू खुल्लर के गोदान से छापेमारी कर लाखों का पटाखा जब्त किया था।
भैयाजी यह भी देखे: दुबई में खुल गया नया भव्य हिंदू मंदिर, 16 देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित
इस वर्ष जांजगीर चांपा अकलतरा के अलावा सक्ती के बीच शहर में बारूद (JANJGIR NEWS) का ढेर लग रहा है। इससे बड़ी घटना की संभावना बनी रहती है। शहर में ही कई ऐसे गोपनीय स्थान है जहां बारूद का ढेर बन चुका है। जहां बड़ी मात्रा में पटाखा डंप होने की सूचना मिल रही है। वहीं पुलिस बेखबर है। हालांकि पुलिस गांव -गांव में घूमकर छिटपुट पटाखा व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन बड़े व्यवसायियों तक नहीं पहुंच पाती। बताया जा रहा है कि जांजगीर शहर में ही आधा दर्जन ऐसे बड़े व्यवसायी हैं जिनके गोदाम में लाखों का पटाखा है। इधर एसपी का कहना है कि ऐसे ठिकानों के लिए मुखबिर लगाए हैं। जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।