spot_img

सुकमा में अज्ञात बीमारी से चार ग्रामीणों की मौत

HomeCHHATTISGARHसुकमा में अज्ञात बीमारी से चार ग्रामीणों की मौत

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में अज्ञात बीमारी (SUKMA NEWS) से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। अज्ञात बीमारी से ग्रामीणों की मौत का नया मामला सुकमा जिले के रंगाईपाड़ इलाके में सामने आया है।

खबरों के अनुसार यहां चार ग्रामीणों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। बताया जा रहा है पिछले दो दिनों में चार ग्रामीणों की मौत हुई है। इसमें दो 60 साल व दो 40 साल ग्रामीण के थे। चारों को हाथ-पैर सूजन की बीमारी थी। घटना के बाद गांव में मेडिकल टीम पहुंच गई है। वहां वर्तमान में 3 से 4 मरीज इस बीमारी से पीड़ित हैं।

भैयाजी यह भी देखे: रामनामियों पर रिसर्च करने फ्रांस से चंदलीडीह पहुंचीं एना

मालूम हो कि सुकमा जिले (SUKMA NEWS) में अज्ञात बीमारी से मौत का मामला नया नहीं है। सुकमा जिले के कोंंटा तहसील के घने जंगलों के बीच जिला मुख्यालय सुकमा से 90 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रेगड़गट्टा में बीते करीब ढ़ाई साल के अंदर 61 ग्रामीणों की मौत हो गई है। मौत का सिलसिला जारी रहने से गांव में भय का माहौल है।