spot_img

थाना प्रभारी को रेप केस में फंसाने की धमकी, ब्लैकमेल कर रही युवती और पत्रकार गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHथाना प्रभारी को रेप केस में फंसाने की धमकी, ब्लैकमेल कर रही...

रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज (BILASPUR NEWS) को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली युवती (23 वर्ष) को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में एक कथित पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी शनिवार को बिलासपुर जिले से हुई है। युवती ने थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रही थी।

भैयाजी ये भी देखें : इंडिया लेजेंड्स बने दोबारा चैंपियन

थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने कहा कि यह मामला 2 साल पुराना है। उस वक्त वे धरमजयगढ़ थाने (BILASPUR NEWS)  के इंचार्ज थे। आरोपी युवती बिलासपुर के सरकंडा की रहने वाली है, वहीं दूसरा आरोपी नेशनल जगत विजन का कथित पत्रकार बाबा थवाईत (52 वर्ष) है। दोनों आरोपी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज को पैसों के लिए लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे थे। थाना कोतवाली में निरीक्षक प्रवीण मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी युवती और कथित पत्रकार पर धारा 389, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था। कोतवाली टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रातों-रात बिलासपुर के अलग-अलग जगहों से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

भैयाजी ये भी देखें : कोरबा छत्तीसगढ़ का दूसरा साफ शहर

प्रवीण मिंज ने बताया कि धरमजयगढ़ (BILASPUR NEWS)  की रहने वाली युवती ने मार्च 2020 में अपने प्रेमी विक्रम मंडल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन बाद में प्रेमी और युवती के बीच समझौता हो गया। प्रेमी विक्रम युवती को अपने साथ रखने को तैयार हो गया और केस क्लोज हो गया। इसके बाद दोबारा प्रेमी-प्रेमिका के बीच तकरार हुई और युवती ने थाना बिलासपुर में शून्य पर विक्रम मंडल के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया।

जांच में निर्दोष पाए गए

महिला थाना बिलासपुर से केस डायरी थाना धरमजयगढ़ में ट्रांसफर हुई। जिस पर IPC की धारा 344, 376, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी विक्रम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ दिन जेल में रहने के बाद आरोपी युवक को जमानत मिल गई। तब अप्रैल 2021 में युवती ने आईजी बिलासपुर से प्रेमी विक्रम और थाना प्रभारी प्रवीण मिंज पर बलात्कार का आरोप लगाया। शिकायत मिलने के बाद थाना इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच बैठी, जिसमें वे निर्दोष पाए गए।