spot_img

पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में सफर भी किया

HomeNATIONALपीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में...

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) के गुजरात दौरे का शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी दिनभर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।

भैयाजी यह भी देखे: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का किया ऐलान, बोले- खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे

शाम को अंबाजी मंदिर में दर्शन तथा महाआरती में हिस्सा लेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ने गांधीनगर से मुंबई के लिए रवाना हुई। पीएम मोदी ट्रेन में सवार होकर कालूपुर रेलवे स्टेशन तक गए। नीचे देखिए तस्वीरें। इसके अलावा पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे।

भैयाजी यह भी देखे: सूरत से पकड़े गए 25 करोड़ के नकली नोटों में ट्विस्ट, लिखा है- रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया

अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में मेट्रो (PM NARENDRA MODI) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। शाम को पीएम मोदी अंबाजी जाएंगे जहां 7200 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अंबाजी मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा करेंगे। यहां के गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे। देर शाम पीएम मोदी दिल्ली लौट आएंगे।