spot_img

पीएफआइ पर प्रतिबंध लागू कर सकती है केंद्र सरकार

HomeNATIONALपीएफआइ पर प्रतिबंध लागू कर सकती है केंद्र सरकार

दिल्ली। केंद्र सरकार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PIF) पर प्रतिबंध लगा सकती है। एनआइए व सहयोगी एजेंसियों को छापेमारी में मिले सबूतों के बाद गृह मंत्रालय इस संगठन को प्रतिबंध के दायरे में लाने की तैयारी में जुट गया है।

भैयाजी यह भी देखे: समुद्र के अंदर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, रेलवे यहां बना रहा सुरंग

सूत्रों ने बताया कि एजेंसियों को छापेमारी के दौरान विदेशी फंडिंग व देश विरोधी गतिविधियों में इस धन के उपयोग के प्रमाण मिले हैं। एजेंसियां डोजियर के आधार पर ठोस योजना तैयार कर रही हैं। इससे संगठन की गतिविधियों पर नकेल कसी जा सकेगी।

एजेंसियों ने संगठन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए (PIF) दावा किया है कि उसे अब तक खाड़ी देशों से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की फंडिंग मिल चुकी है। इस मामले में कानूनी जानकारों की भी सलाह ली जा रही है, ताकि प्रतिबंध के बाद संगठन के कोर्ट जाने पर उसे किसी भी आधार पर राहत नहीं मिल सके।