spot_img

मरवाही उप चुनाव में प्रचार नहीं कर सकेंगे रेणु जोगी, निर्वाचन अधिकारियों ने कारण बताया ये…

HomeCHHATTISGARHमरवाही उप चुनाव में प्रचार नहीं कर सकेंगे रेणु जोगी, निर्वाचन अधिकारियों...

रायपुर। मरवाही उप चुनाव (MARVAHI BY ELECTION) में जनता कांग्रेस को लगातार झटका मिल रहा है। उप चुनाव (MARVAHI BY ELECTION) की वोटिंग से पहले पार्टी के नेताओं को छोडऩे का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी ओर निर्वाचन अधिकारी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को एक ओर झटका दिया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए विधायक रेणु जोगी को मरहवाही विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने की अनुमति नहीं दी है। आपको बता दे कि रेणु जोगी ने हाट बाजारों में जनसंपर्क करने के लिए निर्वाचन आयोग से इजाजत मांगी थी, लेकिन सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जनसंपर्क की इजाजत नहीं दी है। आपको बता दे कि रिचा जोगी और अमित जोगी की जाति प्रमाण पत्र की वजह से नामांकन निरस्त हो गया है। जोगी परिवार पूरी तरह से अब मरवाही चुनाव (MARVAHI BY ELECTION) से बाहर हो गया है।