spot_img

दुनिया की सबसे उम्रदराज साम्राज्ञी की अंतिम विदाई में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हुई शामिल

HomeINTERNATIONALदुनिया की सबसे उम्रदराज साम्राज्ञी की अंतिम विदाई में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू...

एजेंसी। महारानी एलिजाबेथ-II (Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार आज शाम को राजकीय सम्मान और शाही रस्मों के साथ किया गया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष और नामी नेता लंदन पहुंचे । लंदन के परिवहन विभाग ने बताया कि महारानी के अंत्येष्टि कार्यक्रम में लगभग 10 लाख लोग शामिल हुए है । दिवंगत महारानी को उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया गया ।

भैयाजी ये भी देखें : 15 जनवरी को दिल्ली में नहीं होगी सेना दिवस परेड, यहां शिफ्ट करने का लिया गया निर्णय

गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ -II (Queen Elizabeth II) का स्कॉटलैंड में 96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर को निधन हो गया था।  ब्रिटेन में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। लोग इस ऐतिहासिक पल को लाइव देख सके इस लिए जगह-जगह स्क्रीन लगाईं गई है। इससे पहले ब्रिटेन में लोगों ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर पूरे एक मिनट का मौन भी रखा।