spot_img

गौ हत्या के तीन आरोपित गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHगौ हत्या के तीन आरोपित गिरफ्तार

अंबिकापुर। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में गो हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपितों (koriya news) को पकड़ा है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य है। परिवार का एक सदस्य भागने में सफल रहा। ये आपस मे ससुर-सास और बहू बताए जा रहे है। पुलिस ने आरोपितों के पास से गाय का सिर, चारों पैर और दूसरे अंगों को जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़ के मुस्लिम कब्रिस्तान मोहल्ले के वार्ड नंबर चार का रहने वाला परिवार जिस हथियार से गाय को काट रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। आरोपी परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है ये परिवार ( koriya news) पिछले तीन-चार सालों से मनेन्द्रगढ़ में निवास कर रह रहा था। पुलिस तक शिकायत पहुंची थी कि परिवार के लोग हमेशा कहीं-न-कहीं से गाय लेकर आते थे। उसे घर के बाहर कुछ दिनों तक बांधकर रखते थे, लेकिन उसके बाद गाय का कुछ पता नहीं चलता था।

अभी कुछ दिन पहले भी एक गाय ये लोग लेकर आए थे, लेकिन वह दिखाई नहीं दे रही थी। पुलिस ( koriya news) ने बताया कि एक व्यक्ति जिसकी गाय गुम हो गई थी, वह उसे ढूंढते ढूंढते वार्ड नंबर चार में गया था। वहां पास में ही एक नाला है, कई बार मवेशी वहां चरने के लिए चले जाते हैं, इसलिए वह वहां अपनी गाय को देखने के लिए गया था, लेकिन वहां एक परिवार उन्हें गाय काटते हुए दिखाई दे गया। उसने तुरंत थाने में सूचना दी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और गौ हत्या करते हुए परिवार के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। एक आरोपित मौका देखकर फरार हो गया। गाय के अंगों को जब्त कर धारदार हथियार को जब्त कर लिया गया है।