spot_img

बड़ी ख़बर : सीएम भूपेश बघेल 9 सितंबर को नए जिला सक्ती का करेंगे शुभारंभ

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : सीएम भूपेश बघेल 9 सितंबर को नए जिला सक्ती...

जांजगीर-चांपा। मुद्दतो बाद ऐसा ऐतिहासिक पल आने वाला है, जिसका इंतजार वर्षाें से सक्ती के रहवासियों को था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में नवीन जिला सक्ती का शुभारंभ कार्यक्रम होगा।

भैयाजी ये भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में केसरिया साड़ी पहनेंगी 1000…

9 सितंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश का भूगोल बदलेगा और जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर सक्ती नये जिले के रूप में अपने अस्तित्व में आएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवीन जिले सक्ती के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शुभारंभ अवसर पर उनके द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन, आमसभा, रोड सो आदि में शामिल होंगे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक चंद्रपुर रामकुमार यादव, विधायक जैजैपुर केशव प्रसाद चंद्रा, विधायक अकलतरा सौरभ सिंह,

भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : प्रिकॉसन डोज के टीकाकरण में कांकेर जिला राज्य में…

विधायक पामगढ़ इंदु बंजारे, अध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर-चांपा यनिता यशवंत चन्द्रा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग राजेश्री डॉ महंत रामसुन्दर दास समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति में नवीन जिला शुभारंभ किया जाएगा।