spot_img

आयकर विभाग ने 7 राज्यों में मारा छापा

HomeNATIONALआयकर विभाग ने 7 राज्यों में मारा छापा

दिल्ली। एक तरफ विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए हमलावर है तो दूसरी तरफ केंद्रीय एजेंसियां भी एक्शन में हैं। दिल्ली में सीबीआई के एक्शन के बाद अब उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (INCOME TAX) एक्शन मोड में है। आयकर विभाग ने 7 राज्यों में छापेमारी की है।

भैयाजी यह भी देखे: Big News : छत्तीसगढ़ में आयकर का छापा,रडार में स्टील और शराब कारोबारी

बताया जा रहा है कि राजनीतिक फंडिंग को लेकर (INCOME TAX) ये छापेमारी की गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर आयकर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। यूपी में समाजवादी क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के घर पर आयकर विभाग कार्रवाई कर रही है। हुसैनगंज के छितवापुर इलाके में उनका आवास है।

वहीं, राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव (INCOME TAX) के 53 ठिकानों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं। राजेन्द्र यादव के शिक्षा संबंधी कई बिजनेस हैं। वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर में शराब कारोबारी  के घर आईटी की रेड जारी है।