spot_img

राज्यपाल ने की शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कॉलेजों में संकायाध्यक्षों की नियुक्त

HomeCHHATTISGARHराज्यपाल ने की शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के कॉलेजों में संकायाध्यक्षों की...

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों का प्रभारी संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के लिए तैयार छत्तीसगढ़, साव ने…

राज्यपाल ने शासकीय दन्तेश्वरी महिला महाविद्यालय, जगदलपुर के गृह विज्ञान की प्राध्यापक एवं संकायाध्यक्ष डॉ. रश्मि शुक्ला को प्रौद्योगिक संकाय का, शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दन्तेवाड़ा के वाणिज्य के प्राध्यापक एवं संकायाध्यक्ष डॉ. आर. के. हिरकने को प्रबंधन एवं सूचना प्रौधोगिक संकाय का प्रभारी संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय भोपालपट्नम के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक एवं सामाजिक विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ. ए.के. दीक्षित को कला संकाय और श्री वेदमाता गायत्री शि़क्षा महाविद्यालय, जगदलपुर के शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एवं प्राचार्य ईश्वर प्रसाद तिवारी को विधि संकाय का प्रभारी संकायाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

भैयाजी ये भी पढ़े : कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश में “छत्तीसगढ़िया ओलंपिक” का होगा आयोजन…

इसके आलावा राज्यपाल उइके ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर में वानिकी एवं वन्यजीव की प्राध्यापक डॉ. शरद नेमा को जीव विज्ञान संकाय का संकायाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह सभी नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 27(4) के तृतीय परन्तुक में निहित प्रावधान के तहत् की गई है।