रायपुर। संघ प्रमुख व सरसंघचालक डा. मोहन भागवत (MOHAN BHAGWAT) छह सितंबर को रायपुर पहुंच रहे हैं। मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 10 से 12 सितंबर तक प्रस्तावित अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक में शामिल होंगे।
भैयाजी ये भी देखें : अभिनेता अक्षय कुमार छत्तीसगढ़ में करेंगे बालीवुड फिल्म की शूटिंग
समिति की बैठक राजधानी के एयरपोर्ट से लगे जैनम भवन में होगी। बैठक का ढंग इस बार अलग ही होगा। दरअसल, इसमें सहभागी बनने के लिए जो भी संगठन के नेता या पदाधिकारी आएंगे वह एक बार भवन के भीतर घुसेंगे तो तीन दिन बाद ही बाहर आएंगे। जैनम भवन में सारी व्यवस्था खुद संघ (MOHAN BHAGWAT) के स्वयं सेवक ही संभाल रहे हैं। चाय, नाश्ते से लेकर खाना बनाने और साफ-सफाई तक की व्यवस्था स्वयं सेवक ही संभालेंगे। ये भी तीन दिनों तक अंदर ही रहेंगे। बैठक में संघ से प्रेरित और अनुषांगिक संगठन के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
भैयाजी ये भी देखें : रेलवे स्थानांतरण पर अपने कर्मियों को देगा वैकल्पिक आवास की पूरी सुविधा
संघ प्रमुख व सरसंघचालक डा. मोहन भागवत (MOHAN BHAGWAT) छह सितंबर को रायपुर पहुंच रहे हैं। अन्य पदाधिकारी नौ सितंबर को रायपुर पहुंचेंगे। इनमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाहों में डा. कृष्ण गोपाल, डा. मनमोहन वैद्य, रामदत्त चक्रधर, श्रीमुकुंदा और अरुण कुमार, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव व जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति के वंदनीया शांता व अन्न्दानम सीताम, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग शामिल होंगे।