spot_img

प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगी हमर लैब, प्रदेशवासियों को मिलेगा ये फायदा

HomeCHHATTISGARHप्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगी हमर लैब, प्रदेशवासियों को मिलेगा...

रायपुर। प्रदेश सरकार (State Government) जल्द ही राज्य के सभी जिलों में हमर लैब (Ours Lab) की शुरूवात करने वाली है। यह लैब अब तक केवल राजधानी रायपुर में शुरू किया जा सका है। सभी जिलों में हमर लैब खुलने से लोगों को निजी लैब में जाने और अधिक पैसे खर्च करने से छुटकारा मिलेगा।

भैयाजी ये भी देखें-Covid-19 : भारत में अब तक 70 लाख मरीज़ हुए स्वस्थ, 10 करोड़ की जाँच

प्रदेश के जिला अस्पतालों की लैब को ही हमर लैब (Ours Lab) में डेवलप किया जा रहा है जिससे वहां सभी तरह की जांच की जा सके। इसके लिए जरूरी व एडवांस मशीनें लगाई जाएंगी और खून की 40 से 70 प्रकार के ब्लड टेस्ट हो जाएंगे और वह भी 50 रुपए से कम में। आमतौर पर निजी लैब व अस्पताल में इसके लिए जांच शुल्क 400 से 1200 रुपए है।

राजधानी में शुरू हुआ था फरवरी से

राजधानी में फरवरी माह से शुरू हुए हमर लैब (Ours Lab) में ब्लड ग्रुप, डायबिटीज, लिवर, किडनी, यूरीन के अलावा जापानी इंसेफेलाइटिस, हेपेटाइटिस ए, बी व सी, हिमेटोलॉजी, बायो केमेस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी, सेरोलॉजी समेत 90 जांच हो रही है।