spot_img

जानलेवा बारिश: जशपुर में पुल से गिरे दो बाइक सवार की मौत, राजनांदगांव-बालोद में युवक बहा

HomeUncategorizedजानलेवा बारिश: जशपुर में पुल से गिरे दो बाइक सवार की मौत,...

रायपुर। मानसूनी वर्षा के चलते छत्‍तीसगढ़ के नदी-नालों में इन दिनों (RAIPUR) जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते हादसे भी हो रहे हैं। जशपुरनगर में हर्रामोड़ पर ईब नदी पर बने पुल से बाइक गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लाक के बाघमर्रा-करमतरा के बीच उफनते नाले में बहे युवक का पता नहीं चल पाया है। दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में फंसे तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।

जानकारी के अनुसार जशपुर (RAIPUR) में सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम ननहेसर के पास स्थित ईब नदी के पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक गिर गई। इससे दो युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई। उनकी पहचान शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जामहाटी निवासी प्रेम कुमार नगेसिया (25) और सारू कुमार (25) के रूप में की गई है।

भैयाजी यह भी देखे: भोजली तिहार है छत्तीसगढ़ का फ्रेंडशिप डे, यहां परिवार भी निभातें है रिश्तें

दोनों सन्ना थाना क्षेत्र के सकईडीपा में मेहमानी करने आए थे। वापसी के (RAIPUR) दौरान यह दुर्घटना हुई। खैरागढ़ के नाले में बहे युवक रूपेश साहू को गोताखोर गुरुवार को भी नहीं खोज पाए। बालोद में लोहारा के ग्राम गणेश खपरी निवासी पोषण देवांगन (22) नाले में नहाने के दौरान बह गया। वह बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। उसके साथ गया एक अन्य युवक तैरकर बाहर आ गया।

एसडीआरएफ की मदद से निकले बाहर

दुर्ग जिले के ग्राम कोनारी भरदा में ईंट भट्ठा (RAIPUR) में काम करने वाले तीन श्रमिक गुरुवार सुबह शिननाथ नदी की बाढ़ में फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। यहां महमरा एनीकट के ऊपर अभी भी 12 फीट पानी बह रहा है। बैक वाटर से सुकमा के कोंटा में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। महानदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है। इसके कारण जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है।भिलाई-3 स्थित सिरसा गेट के पास बने रेलवे अंडरब्रिज में भरे पानी में करंट आ जाने से बुधवार रात बाइक से निकल रहे युवक की मौत हो गई।