spot_img

राजधानी के मंजू ममता होटल में फूटा कोरोना बम, 14 दिन के लिए रेस्टोरेंट बंद

HomeCHHATTISGARHराजधानी के मंजू ममता होटल में फूटा कोरोना बम, 14 दिन के...

रायपुर। राजधानी के एमजी रोड स्थित मंजू ममता रेस्टोरेंट में दर्जनभर से अधिक लोग कोरोना (Covid-19) की चपेट में आ गए है। जिसके बाद रेस्टोरेंट को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

भैयाजी ये भी देखें-मरवाही उपचुनाव : पहली बार आम मतदाता कर रहे “डाक मतपत्र” का इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट मालिक, किचन और मैनेजमेंट सर्विस में लगे कर्मचारी कोरोना (Covid-19) संक्रमित हुए है। जिसकी वजह से इसे 14 दिनों के लिये बंद कर दिया गया है। यहां नोटिस भी चस्पा किया गया है। जिसमें लिखा है “ हमारे संस्थान मे कोविड पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए जाने के कारण हम अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए संस्थान को 14 दिनों तक बंद रखेंगे। पूर्णत: जांच और सैनिटाइज के बाद ही रेस्टोरेंट खोला जाएगा।

ग्राहकों की रहती है भीड़

मंजू ममता रेस्टोरेंट शहर के सबसे पुराने रेस्टोरेंट में शामिल है। जहां हर दिन ग्राहक की लंबी भीड़ देखी जाती है। कोरोना (Covid-19) के वजह से यहां बैठकर खाने की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन पार्सल सिस्टम शुरू था।